पाकिस्तान, अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म, वेंटिलेटर पर अंतिम सांसें गिन रहें हैं मरीज़

दुनिया भर में हाकार मचा रहे कोरोना वायरस ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत भी खराबा कर रख दी है। पाकिस्तान में कोरोना के कारण हालात दिन प्रतिदिन खराब हो रहे हैं। लाहौर में पिछले दिन ही कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गई।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसरा, लगभग 1100 कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत है, जबकि 250 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मायो अस्पताल के प्रमुख ने कहा कि अगर ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई नहीं की गई तो हालात भयावह हो सकते हैं।

डॉ असद आलम मायो अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड के मुख्य कार्यकारी इंचार्ज हैं उन्होंने कहा, स्थिति खराब होते जा रही है और अस्पताल मौजूदा ऑक्सीजन का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन अगर आने वाले वक्त में ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई नहीं की जाती है तो स्थिति बेहद ही गंभीर हो सकती है। वहीं, कई अस्पतालों में मरीजों को वेंटिलेटर पर बिना ऑक्सीजन सप्लाई के आखिरी सांसें गिनते हुए देखा गया।

अस्पतालों में ऑक्सीजन न होने का कारण जियो न्यूज ने एक धार्मिक पार्टी के प्रदर्शन को बताया। जियो के अनुसार, पाकिस्तान में एक धार्मिक पार्टी के प्रदर्शनों की वजह से रास्ते ब्लॉक हो गए, जिस वजह से लाहौर के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाई है।

पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉ यासमीन रशीद और स्वास्थ्य सचिव नबील अवान ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग करके रास्तों को खाली कर दें। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनके रास्तों से हटने से ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई अस्पतालों तक हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles