अफगानिस्तान बना पत्रकारों के लिए जहन्नम, 60% मीडियाकर्मियों की नौकरी गई तालिबान की अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी के साथ ही इस देश में जारी संकट और गहरा गया है।
अफगानिस्तान मीडिया कर्मियों के लिए बेहद खतरनाक स्थान साबित हो रहा है। तालिबान के शासन में आने के बाद से अब तक 60% मीडिया कर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। वहीं 43% मीडिया आउटलेट बंद हो चुके हैं। इस संबंध में बयान देते हुए इस्लामिक अमीरात ऑफ़ अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि हम देश के हितों की रक्षा के लिए निर्धारित ढांचे के भीतर मीडिया के लिए स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं।
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) और अफगान इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक संयुक्त बयान में दावा किया गया है कि 15 अगस्त के बाद से लेकर अब तक अफगानिस्तान में 231 मीडिया आउटलेट्स बंद हो गए हैं तथा 6400 से अधिक पत्रकार अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं।
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार 43%आउटलेट बंद हो चुके हैं। अर्थात हर 10 में से 4 मीडिया आउटलेट बंद हो चुके हैं, वहीं 60% पत्रकारों को अपने नौकरी गंवानी पड़ी है। अफगानिस्तान में कार्यरत 543 मीडिया आउटलेट्स में से आज सिर्फ 312 ही काम कर रहे हैं। अर्थात 4 3% मीडिया आउटलेट्स बंद हो चुके हैं।
आरएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पहले तक विभिन्न मीडिया आउटलेट्स में 10790 मीडिया कर्मी काम कर रहे थे जिनमें 8290 पुरुष और 2490 महिला कर्मचारी शामिल थे। अफ़गानिस्तान तालिबान के क़ब्ज़े के 4 महीने के बाद अफगानिस्तान में केवल 4360 मीडिया कर्मी काम कर रहे हैं। इनमें से 3950 पुरुष हैं और 410 महिलाएं। अर्थात हर 10 में से केवल 4 मीडियाकर्मी ही आज काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पत्रकारों को कुछ भी पब्लिश करने से पहले तालिबान के संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है।
इस्लामिक अमीरात ऑफ़ अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस संबंध में कहा है कि हम देश हितों की रक्षा के लिए निर्धारित ढांचे के अंदर ही मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। शरीयत और इस्लाम का सम्मान किया जाना चाहिए। हम उन मीडिया आउटलेट्स की मदद करना चाहते हैं जो आज काम कर रहे हैं तथा ने लोगों की भी सहायता करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद कई मीडिया कर्मी और प्रबंधक देश छोड़कर भाग गए हैं।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा