रोम में मिलेंगे इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्री

रोम में मिलेंगे इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्री

इस्राईल के साथ संबंधों के सामान्यकरण के बाद एवं उससे पहले भी इस्राईल से संबंधों को लेकर जिस अरब देश की सर्वाधिक चर्चा होती है उनमें एक बहरैन भी है।

रोम में इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्रियों की संभावित बैठक दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों का एक और जीता जागता उदाहरण है।

अल खलीज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया है कि विदेश मंत्री याईर लैपिड रविवार को इटली की राजधानी रोम में अपने बहरैनी समकक्ष अब्दुल लतीफ अल जायानी से मुलाकात करेंगे।

इस्राईल विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस बयान में दोनों नेताओं की बैठक के बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया गया है। इस्राईल में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से यह पहला अवसर है जब दोनों देशों के विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात में इस्राईल के दूतावास एवं दुबई में वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए लैपिड की मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा से पहले बहरैन के विदेश मंत्री इटली के रोम में अपने इस्राईली समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि रोम में इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्रियों की संभावित बैठक दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों का एक और जीता जागता उदाहरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles