ISCPress

रोम में मिलेंगे इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्री

रोम में मिलेंगे इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्री

इस्राईल के साथ संबंधों के सामान्यकरण के बाद एवं उससे पहले भी इस्राईल से संबंधों को लेकर जिस अरब देश की सर्वाधिक चर्चा होती है उनमें एक बहरैन भी है।

रोम में इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्रियों की संभावित बैठक दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों का एक और जीता जागता उदाहरण है।

अल खलीज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया है कि विदेश मंत्री याईर लैपिड रविवार को इटली की राजधानी रोम में अपने बहरैनी समकक्ष अब्दुल लतीफ अल जायानी से मुलाकात करेंगे।

इस्राईल विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस बयान में दोनों नेताओं की बैठक के बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया गया है। इस्राईल में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से यह पहला अवसर है जब दोनों देशों के विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात में इस्राईल के दूतावास एवं दुबई में वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए लैपिड की मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा से पहले बहरैन के विदेश मंत्री इटली के रोम में अपने इस्राईली समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि रोम में इस्राईल और बहरैन के विदेश मंत्रियों की संभावित बैठक दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों का एक और जीता जागता उदाहरण है।

Exit mobile version