चुनाव के एक महीने बाद भी नेतन्याहू सरकार बनाने में असफ़ल

चुनाव के एक महीने बाद भी नेतन्याहू सरकार बनाने में असफ़ल, इस्राईल में चुनाव के एक महीने बाद भी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नई सरकार बनाने में नाकाम रहे हैं, सबसे लंबे समय तक इस्राईल के प्रधानमंत्री रहने के बाद भी नेतन्याहू ने सरकार बनाने में असमर्थ रहने की घोषणा कर दी है, सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को ख़बर दी कि सितंबर में होने वाले चुनाव के बाद वह सरकार बनाने में नाकाम रहे हैं।

71 वर्षीय नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘कुछ समय पहले मैंने राष्ट्रपति को सूचित किया था कि मैं सरकार बनाने की कोशिश से पीछे हट रहा हूं। इसके बाद नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व सेना प्रमुख और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज़ के लिए सत्ता का संभावित रास्ता खोल दिया है।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार इस्राईल के राष्ट्रपति रेव्यून रिवलिन ने कहा कि वह गैंट्ज़ को अधिकांश सांसदों को इकट्ठा करने का मौक़ा देंगे, राष्ट्रपति के इस फ़ैसले के बाद इज़रायल में एक दशक से अधिक समय के बाद सरकार बनाने के लिए नेतन्याहू के अलावा कोई व्यक्ति दावा पेश करेगा, गैंट्ज़ के पास बहुमत साबित करने के लिए 28 दिन होंगे, गेट्ज़ को सरकार बनाने के लिए इज़रायली संसद में कम से कम 61 सदस्यों का समर्थन हासिल करना होगा। कहा जा रहा है कि इस मामले में गैंट्ज़ को सफ़लता मिल सकती है।

बता दें कि 17 सितंबर को हुए चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें, विपक्षी दल के नेता बैनी गैंट्ज़ की पार्टी को 33 सीटें मिली हैं, ऐसे में अगर जल्द ही सरकार का गठन नहीं होता है, तो राष्ट्रपति की ओर से एक बार फिर चुनाव का आदेश दिया जाएगा, यानी इज़रायल एक साल में तीसरी बार आम चुनाव की कगार पर खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles