सलमान खान फिल्म राधे की कमाई से करेंगे कोविड वर्कर्स की मदद

सलमान खान फिल्म राधे की कमाई से करेंगे कोविड रिलीफ वर्कर्स का सपोर्ट, भारत में कोरोना की पहली लहर के समय से ही सलमान खान कोरोना के खिलाफ स्नघर्ष में आर्थिक मदद करते रहे हैं अब जबकि भारत में कोविड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है आओर हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं बॉलीवुड के कई जाने माने सेलेब्स मदद के लिए आगे आए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार काफी समय से सभी की मदद कर रहे सलमान खान और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने प्रतिज्ञा ली है कि वह कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करेंगे और ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स के लिए डोनेट करेंगे। यह सब सलमान की फिल्म राधेके 13 मई को मल्टी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुए रेवेन्यू से किया जाएगा।

बता दें कि राधे थिएटर, जी पे के सभी पेड सर्विस जैसे जी प्लेक्स और भारत के लीडिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। जी और सलमान खान फिल्म्स, इसके अलावा एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम और पूरी मीडिया में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को भी सपोर्ट करेंगे।

जी कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा, ‘हम सिर्फ अपने दर्शकों को एंटरटेन नहीं करना चाहते बल्कि एक पॉजिटिव चेंज भी लाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म राधे के रिलीज से लोगों की मदद हो सके।’

बताया जा रहा है कि राधे सलमान के करियर की सबसे छोटी फिल्म है। खबरों की मानें तो सलमान खान स्टारर राधे का रन टाइम केवल 114 मिनट यानि कि 1 घंटा 54 मिनट है। इस कारण से इस फिल्म को सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे छोटी फिल्म बताया जा रहा है।

हालांकि इस खबर पर मेकर्स ने किसी भी तरह की आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles