उत्तराखंड, हिंदू महिलाओं ने पेश सौहार्द की मिसाल, ईदगाह को दी चार बीघा जमीन
देश के अलग-अलग भागों में जहां हिंदू धार्मिक उन्माद की खबरें देखने को मिल रही है वहीँ उत्तराखंड में दो हिंदू बहनों ने ईद से ठीक पहले मुस्लिम समुदाय को बड़ा तोहफा देते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल देश की है।
हिंदुत्ववादी दलों की ओर से धार्मिक उन्माद फैलते हुए राजनीतिक प्रयोग के तहत देश के अमनो अमान को बिगाड़ा जा रहा है और धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है वहीँ उत्तराखंड के काशीपुर में दो हिंदू महिलाओं ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की है।
जब देश के विभिन्न भागों में छोटी-छोटी बातों पर दो समुदाय आमने सामने आ रहे हैं ऐसे में काशीपुर से आ रही यह खबर सुकून देती प्रतीत हो रही है।
काशीपुर की हिंदू बहनों ने अपने दिवंगत पिता की इच्छा के अनुसार ईदगाह के विस्तारीकरण के लिए लगभग 4 बीघा ज़मीन दान कर दी है। यह दोनों बहनों विवाहित हैं तथा उनके परिवार के सदस्यों ने काशीपुर पहुंचकर ईदगाह समिति को जमीन का कब्जा दे दिया है।
ईदगाह को दी गई जमीन का बाजार भाव डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है । कमेटी ने बुनियाद खुदवाकर बॉउंड्री बनवाने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि काशीपुर के ईदगाह मैदान के पास दिवंगत लाला ब्रजनंदन प्रसाद रस्तोगी के परिवार की कृषि भूमि है जिसका लगा 4 बीघा का क्षेत्र ईदगाह से लगा हुआ है।
लाला ब्रजनंदन रस्तोगी का मुस्लिम समुदाय के साथ उठना बैठना था । उनके ईदगाह समिति के पदाधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे । यह जमीन ईदगाह को मिल जाए तो ईदगाह का स्वरूप आयताकार हो जाता। वह इच्छुक थे कि अपने जीवन में ही यह भूमि ईदगाह को दान कर दी जाए लेकिन जमीन का यह टुकड़ा उनकी बेटियों सरोज रस्तोगी और अनीता रस्तोगी के नाम पर था।
ब्रजनंदन रस्तोगी की दोनों बेटियां विवाहित हैं और वह दिल्ली और मेरठ में निवास करती हैं। रस्तोगी चाहकर भी यह मीन ईदगाह को नहीं दे सकते थे। उन्होंने अपनी इस इच्छा का उल्लेख पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया से जरूर किया था। रस्तोगी हर साल ईदगाह के लिए चंदा देते थे तथा ने माध्यमों से भी ईदगाह की मदद करते थे।
सरोज और अनीता रस्तोगी को अपने दिवंगत पिता की इच्छा के बारे में खबर लगी तो उन्होंने इसे पूरा करने का संकल्प लिया और उपरोक्त भूमि ईदगाह को दान कर दी।
सरोज के पति सुरेन्द्रवीर रस्तोगी और बेटे विव्हवीर रस्तोगी के साथ ही अनीता के बेटे अभिषेक रस्तोगी रविवार को काशीपुर पहुंचे जहाँ ईदगाह समिति के पदाधिकारियों समेत क्षेत्रीय लेखपाल और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सामने ज़मीन की पैमाइश की गयी और उपरोक्त भूमि ईदगाह समिति को सौंप दी गयी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा