सांसद दानिश अली बीएसपी से निष्कासित

सांसद दानिश अली बीएसपी से निष्कासित

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है। बीएसपी ने सांसद दानिश अली की पार्टी की सदस्यता निलंबित कर दी है। बता दें कि दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आ गए थे।

इस घटना से दुखी बसपा सांसद दानिश मीडिया से बातचीत के दौरान फुट-फूटकर रोने लगे थे। उन्होंने संसद सदस्यता त्यागने तक का मन बना लिया था। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान जब पूरा विपक्ष उनके साथ था तब उन्हें अपनी ही पार्टी यानी बसपा से समर्थन नहीं मिला। इस शर्मनाक घटना के बाद राहुल गांधी ने दानिश अली से एकजुटता दिखाते हुए उनसे मुलाकात की थी।

दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है। राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। मुझे उनकी बातों से राहत मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं। तब से ही बसपा द्वारा उन्हें सस्पेंड करने का बहाना ढूंढा जा रहा था।

दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी ने 2019 में अमरोहा से टिकट देकर लोकसभा चुनाव में जितवाया। लेकिन दानिश अली लगातार पार्टी के आदेशों की अवहेलना कर पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त पाए गए। कुंवर दानिश अली बसपा से निकाले जाने के बाद कांग्रेस या सपा का दामन थाम सकते हैं। मुस्लिम बहुल इलाके में दानिश अली की मजबूत पकड़ मानी जाती है। अमरोहा में करीब 30 फीसदी आबादी मुस्लिम है। सवाल है कि क्या वे इमरान मसूद की तरह कांग्रेस में जाएंगे या बीजेपी को सबसे कड़ी टक्कर देने वाली सपा के नेता अखिलेश यादव का दामन थामेंगे।

मॉनसून सत्र के इस घटना का मुद्दा इस बार शीतकालीन सत्र में भी गरमाया जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निलंबित किया गया। दानिश अली समेत कई नेताओं ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। दानिश अली समेत पूरा विपक्ष महुआ मोइत्रा के साथ था। दानिश अली अन्य मुद्दों को लेकर भी भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मुखर थे। ऐसे में अब उनकी अपनी ही पार्टी बसपा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *