सांसद दानिश अली बीएसपी से निष्कासित

सांसद दानिश अली बीएसपी से निष्कासित

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है। बीएसपी ने सांसद दानिश अली की पार्टी की सदस्यता निलंबित कर दी है। बता दें कि दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आ गए थे।

इस घटना से दुखी बसपा सांसद दानिश मीडिया से बातचीत के दौरान फुट-फूटकर रोने लगे थे। उन्होंने संसद सदस्यता त्यागने तक का मन बना लिया था। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान जब पूरा विपक्ष उनके साथ था तब उन्हें अपनी ही पार्टी यानी बसपा से समर्थन नहीं मिला। इस शर्मनाक घटना के बाद राहुल गांधी ने दानिश अली से एकजुटता दिखाते हुए उनसे मुलाकात की थी।

दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है। राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। मुझे उनकी बातों से राहत मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं। तब से ही बसपा द्वारा उन्हें सस्पेंड करने का बहाना ढूंढा जा रहा था।

दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी ने 2019 में अमरोहा से टिकट देकर लोकसभा चुनाव में जितवाया। लेकिन दानिश अली लगातार पार्टी के आदेशों की अवहेलना कर पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त पाए गए। कुंवर दानिश अली बसपा से निकाले जाने के बाद कांग्रेस या सपा का दामन थाम सकते हैं। मुस्लिम बहुल इलाके में दानिश अली की मजबूत पकड़ मानी जाती है। अमरोहा में करीब 30 फीसदी आबादी मुस्लिम है। सवाल है कि क्या वे इमरान मसूद की तरह कांग्रेस में जाएंगे या बीजेपी को सबसे कड़ी टक्कर देने वाली सपा के नेता अखिलेश यादव का दामन थामेंगे।

मॉनसून सत्र के इस घटना का मुद्दा इस बार शीतकालीन सत्र में भी गरमाया जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निलंबित किया गया। दानिश अली समेत कई नेताओं ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। दानिश अली समेत पूरा विपक्ष महुआ मोइत्रा के साथ था। दानिश अली अन्य मुद्दों को लेकर भी भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मुखर थे। ऐसे में अब उनकी अपनी ही पार्टी बसपा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles