हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सैनी सरकार अब 24 फ़सलें एमएसपी पर खरीदेगी
चंड़ीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के 133 करोड़ के बकाए की माफी का ऐलान किया इसके साथ ही 10 नई फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की भी घोषणा की है। जिसके बाद अब हरियाणा सरकार किसानों से 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की ही खरीद करती है।
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और अपने सरकार के कामकाज को गिनाया। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि अब तक 14 फसल हम एमएसपी पर खरीदते रहे हैं, लेकिन अब से 10 नई यानी कुल 24 फसलें हरियाणा सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।
ट्यूबवेलों पर सौर ऊर्जा की शर्त को हटा दी गई
सीएम सैनी ने साथ ही घोषणा की कि 2023 से पहले प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान के लिए 137 करोड़ रुपये एक सप्ताह में दे दिए जाएंगे। सीएम सैनी ने कहा कि 27 जून को घोषणा की थी कि 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जाएंगे। 19 जुलाई को पुराने ट्यूबवेल के खराब होने पर दोबारा किसी और जगह पर बोर करना पड़ता हैं, उन ट्यूबवेलों पर सौर ऊर्जा की शर्त को हटा दी गई है।
ट्रांसफार्मर बिजली निगम खर्चे पर बदले जाएंगे
उन्होंने एलान किया कि, किसान जिनके ट्रांसफार्मर बिजली निगमों ने लगाए हैं, उनके खराब होने पर ये ट्रांसफार्मर बिजली निगम खर्चे पर बदले जाएंगे और किसानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही ट्यूबवैल के लिए 3 स्टार मोटर बेचने वाली देशभर की सभी कंपनियां विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी। किसान किसी भी कंपनी की 3 स्टार मोटर खरीद पाएंगे।
कुरुक्षेत्र से बीजेपी की विजय शंखनाद रैली की शुरूआत रविवार को हुई। इस दौरान ‘म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा’ रैली निकाली गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम कुरुक्षेत्र से चुनाव अभियान का शंखनाद कर रहे हैं। 90 की 90 विधानसभा में भव्य रैली करेंगे।
हमने जो मैनिफेस्टो में कहा था वहा पूरा
सीएम सैनी ने कहा कि हमने जो मैनिफेस्टो में कहा था वहा पूरा करने का काम किया है। कांग्रेस हमपर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाती है। उन्होंने (कांग्रेस) किसानों की हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूजंपतियों के नाम कर दिया। हमने किसानों की एक इंच जमीन का अधिग्रहण नहीं किया। यह हमारी सरकार की पारदर्शिता है। सीएम सैनी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं। हम सब मिलकर उनको जवाब देंगे।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा