ईद-उल-अजहा: बकरों की कुर्बानी पर हंगामा, लगे जयश्री राम के नारे
मुंबई: मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित जेपी इंफ्रा सोसाइटी में बलि के लिए लाए गए दो बकरों को लेकर घंटों हंगामा हुआ। इस दौरान बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने कभी हनुमान चालीसा का पाठ किया तो कभी जयश्री राम के नारे लगाए। न्यूज पोर्टल ‘आज तक’ पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया।
‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन शेख नाम का शख्स ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लाया था। जैसे ही इसकी जानकारी सोसायटी के हिंदुओं को हुई तो सभी लोग सोसायटी के बाहर जमा हो गए और बकरियों को बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ करना और जयश्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. इस बीच सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सोसायटी के लोगों से कहा कि नियमानुसार यहां बलि नहीं दी जा सकती। हम ऐसा भी नहीं होने देंगे। अगर ऐसा किया तो हम मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लेंगे।’ लेकिन समाज में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी घर में बकरी ला सकता है या नहीं, फिर भी हम लोगों की भावनाओं को देखते हुए यहां से बकरी ले जाने के लिए कहेंगे।
वहीं, बकरियां लाने वाले मोहसिन बताते हैं कि इस सोसायटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं। हर साल बिल्डर हमें बकरी रखने के लिए जगह देता था लेकिन इस बार बिल्डर ने कहा कि जगह नहीं है। इसके लिए अपनी सोसायटी से बात करें। मोहसिन के मुताबिक बकरे को रखने के लिए सोसायटी से जगह भी मांगी गई थी, लेकिन सोसायटी की ओर से कोई जगह नहीं दी गई।