मोदी सरकार में देश पर 100 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ा: कांग्रेस

मोदी सरकार में देश पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ा: कांग्रेस

नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं। लेकिन जो काम उनसे पहले के 14 प्रधानमंत्री नहीं कर पाए वो उन्होंने अपने 9 साल के कार्यकाल में कर दिखाया है, और देश का कर्ज 55 लाख करोड़ से बढ़ाकर 155 लाख करोड़ कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों रुपये का कर्ज बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी, तब देश पर कर्ज केवल 55 लाख करोड़ रुपये का था, लेकिन अब यह तीन गुना हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी इस देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं और मेरा यकीन मानिए उन्होंने वो कर दिखाया है जो उनसे पहले के 14 प्रधानमंत्री नहीं कर पाए। आजादी के 67 साल में जहां 14 प्रधानमंत्रियों ने मिलकर 55 लाख करोड़ रुपये कर्ज लिया, मोदी जी ने अपने नौ साल के कार्यकाल में इसे तीन गुना बढ़ाकर 155 लाख करोड़ रुपये कर दिया। यानी नौ साल में देश का कर्ज 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ”आज स्थिति ऐसी हो गई है कि देश कर्ज में डूब गया है और देश का कर्ज बढ़कर 100 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका मतलब है कि आज हर भारतीय-यहां तक कि एक नवजात शिशु पर भी लगभग 1.2 लाख का कर्ज है।

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल के हर सेकंड में 4 लाख रुपये, हर मिनट में 2.4 करोड़, हर घंटे 144 करोड़, हर दिन 3456 करोड़ रुपये, हर महीने 1.03 लाख करोड़ और हर साल 12.47 लाख करोड़ कर्ज का बोझ इस देश पर डाला है। सच तो यह है कि, आज हमारे पास दुनियां में सबसे महंगी रसोई गैस, तीसरा सबसे महंगा पेट्रोल और आठवां सबसे महंगा डीजल है।

प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन अब नौ साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद उन्होंने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और देश पर महंगाई, बेरोजगारी और कर्ज का बोझ लाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles