किसानों को लुभाने के लिए कांग्रेस का वादा, 10 दिन में करेंगे कर्ज माफ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई लोक लुभावने वादे किए हैं।
किसानों को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने 10 दिन के अंदर अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले भाजपा, बसपा और समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
कांग्रेस ने उन्नति विधान के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया। उन्नति विधान नाम से घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई है और हमने इस समस्या पर बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती है तो 10 दिन के अंदर अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा तथा धान और गेहूं की खरीद ₹2500 प्रति क्विंटल होगी वहीँ गन्ने का मूल्य भी 400 रूपए प्रति क्विंटल होगा।
प्रियंका गांधी ने कई और वादे करते हुए कहा कि बिजली का बिल आधा कर दिया जाएगा। बकाया माफ किया जाएगा तथा प्रदेश में 20 लाख सरकारी रोजगार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान उठाने वाले परिवारों को ₹25000 दिए जाएंगे। प्रदेश के 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा और 8 लाख नए पद बनाए जाएंगे। जिसमें 40 फ़ीसदी महिलाओं को मिलेंगे।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते हुए 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएगी। आवारा और छुट्टा पशुओं की समस्याओं का उल्लेख करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश का किसान छुट्टा पशुओं से बहुत परेशान है। हम छत्तीसगढ़ मॉडल पर इसका समाधान करेंगे। जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें ₹3000 दिया जाएगा। गोधन योजना शुरू करते हुए दो रुपए किलो गोबर खरीदा जाएगा। छत्तीसगढ़ में अभी यह योजना चल रही है।
उन्होंने कहा कि अगर हम प्रदेश में सरकार बनाते हैं तो छोटे छोटे कारोबारियों को एक फीसदी ब्याज पर क़र्ज़ दिया जाएगा। संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा तथा श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव है कि आउटसोर्सिंग की जाएगी।
कांग्रेस ने समाज के सभी वर्गों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुए कहा है कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को वहां की जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। चौकीदारों का वेतन प्रतिमा ₹5000 किया जाएगा तथा शिक्षामित्रों को भी नियमित किया जाएगा। उर्दू एवं संस्कृत शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे। एससी और एसटी स्टूडेंट्स को केजी तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी तथा महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जिले में ही पोस्टिंग दी जाएगी। प्रियंका गांधी ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को भी खत्म करने का वादा किया है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा