नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं अब तो किसानों के समर्थन में देश के बाहर से भी आवाज़ें उठने लगी हैं अमेरिकन सिंगर रिहाना और अन्य हस्तिया भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं जिसके बाद कल बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अमेरिकन सिंगर रिहाना और अन्य हस्तियों के ट्वीट की आलोचना भी की है।
बता दें कि नवंबर के महीने से किसान सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं किसान आंदोलन के समर्थन में अभी तक ज़्यादातर बॉलीवुड के कलाकारों ने कोई टिप्पणी नहीं की थी। लेकिन जैसे ही अंतरराष्ट्रीय कलाकार किसानों के समर्थन में आए। तो फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां एकजुट होकर #IndiaAgainstPropagand हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट्स करने लगी।
इस मामले में पत्रकार विनोद कापड़ी ने भाजपा समर्थक बॉलीवुड कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि American Footballer ने भी किसानों के समर्थन में10 हज़ार डॉलर की मदद का ऐलान किया है। क्या Propaganda का हिस्सा बने एक्टर , क्रिकेटर इससे कुछ सबक़ सीखेंगे?
#AmericanFootballer भी किसानों के समर्थन में।10 हज़ार डॉलर की मदद का ऐलान। #Propaganda का हिस्सा बने एक्टर , क्रिकेटर कुछ सबक़ सीखेंगे क्या ? https://t.co/hnjzhQfoBK
— Vinod Kapri (@vinodkapri) February 4, 2021
आपको बता दें कि अमेरिका के फुटबॉलर जूजू स्मिथ ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के लिए किसानों के लिए मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 10 हजार डॉलर की मदद दी है।
ये जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिये दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि आशा करता हूँ, इस आन्दोलन में और लोगों की जान जाने से रुक जाएँ।
Happy to share that I’ve donated $10,000 to provide medical assistance to the farmers in need in India to help save lives during these times. I hope we can prevent any additional life from being lost. ?? #FarmersProtest https://t.co/0WoEw0l3ij
— JuJu Smith-Schuster (@TeamJuJu) February 3, 2021
अभी कल अमेरिकन सिंगर रिहाना समेत कई इंटरनेशनल हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट्स किये जिसके बाद बॉलीवुड के कई कलाकार और क्रिकेटर भारत सरकार के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।
फ़िल्मी सितारों अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, करण जौहर, सुनील शेट्टी समेत पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और रवि शास्त्री ने #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda के साथ ट्वीट किए हैं।