ISCPress

अमेरिकी फुटबॉलर ने किसान आंदोलन को 10 हज़ार डॉलर की मदद का किया ऐलान

नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं अब तो किसानों के समर्थन में देश के बाहर से भी आवाज़ें उठने लगी हैं अमेरिकन सिंगर रिहाना और अन्य हस्तिया भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं जिसके बाद कल बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अमेरिकन सिंगर रिहाना और अन्य हस्तियों के ट्वीट की आलोचना भी की है।

बता दें कि नवंबर के महीने से किसान सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं किसान आंदोलन के समर्थन में अभी तक ज़्यादातर बॉलीवुड के कलाकारों ने कोई टिप्पणी नहीं की थी। लेकिन जैसे ही अंतरराष्ट्रीय कलाकार किसानों के समर्थन में आए। तो फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां एकजुट होकर #IndiaAgainstPropagand हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट्स करने लगी।

इस मामले में पत्रकार विनोद कापड़ी ने भाजपा समर्थक बॉलीवुड कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि American Footballer ने भी किसानों के समर्थन में10 हज़ार डॉलर की मदद का ऐलान किया है। क्या Propaganda का हिस्सा बने एक्टर , क्रिकेटर इससे कुछ सबक़ सीखेंगे?

आपको बता दें कि अमेरिका के फुटबॉलर जूजू स्मिथ ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के लिए किसानों के लिए मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 10 हजार डॉलर की मदद दी है।

ये जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिये दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि आशा करता हूँ, इस आन्दोलन में और लोगों की जान जाने से रुक जाएँ।

अभी कल अमेरिकन सिंगर रिहाना समेत कई इंटरनेशनल हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट्स किये जिसके बाद बॉलीवुड के कई कलाकार और क्रिकेटर भारत सरकार के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

फ़िल्मी सितारों अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, करण जौहर, सुनील शेट्टी समेत पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और रवि शास्त्री ने #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda के साथ ट्वीट किए हैं।

Exit mobile version