बिहार: नीतीश कुमार ने छोड़ा भाजपा का साथ, थामा तेजस्वी का हाथ
बिहार: बिहार के सियासत ने एक नया रुख मोड़ ले लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। शाम को तकरीबन चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। अब वो लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के साथ मिलकर एक दूसरी गठबंधन सरकार बनाएंगे।
हालांकि पिछले काफी अरसे से भाजपा से उनकी दोस्ती में दरार देखी जा रही थी। लेकिन आज नीतीश कुमार ने अपने सांसदों व विधायकों की बैठक में इस बात पर मुहर लगायी है कि जो फैसला वो करेंगे वो पार्टी के सभी सदस्यों को मंजूर होगा। उसके बाद ही भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन को तोड़ने का ऐलान किया।
हालांकि जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा दिया तो उसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया। उसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ एक नई सरकार बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उनके साथ 160 विधायकों का समर्थन है। नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा देने के साथ ये भी कहा कि उन्होंने एनडीए छोड़ दिया है।
बता दें कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे को लेकर भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी को बिहार के इस बदलते सियासत से बड़ा धक्का लगा है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार की जगह भाजपा का सीएम बनाने की मांग कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता आज मुंह छिपाते फिर रहे हैं। बिहार राज्य से 40 सांसद लोकसभा में पहुंचते हैं। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने आशातीत सफलता हासिल की थी।
सूत्रों से पता चला है कि भाजपा और जदयू के गठबंधन सरकार के टूटने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से फ़ोन पर बात की थी। दोनों नेताओं के बीच काफ़ी समय तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन बार बात की है।
राजनीतिक गलियारों के विशेषज्ञों का कहना है कि फ़िलहाल हालात को देखते हुए नितीश कुमार को ऐसा लगने लगा था कि कहीं उनकी हालत भी महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे जैसा न हो जाए और उनकी पार्टी के नेता उनके हाथ से न निकल जाएं।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा