आर्थिक संकट गहराया, श्रीलंका को विश्व बैंक से मिलेगी सहायता

आर्थिक संकट गहराया, श्रीलंका को विश्व बैंक से मिलेगी सहायता

श्रीलंका के वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका को अगले चार महीनों में दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए विश्व बैंक से $ 300m से $ 600m  प्राप्त होगा।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बचाव पैकेज पर बातचीत करने के लिए वाशिंगटन में वित्त मंत्री अली साबरी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईएमएफ के साथ बातचीत में कुछ समय लग सकता है और विश्व बैंक इस बीच सहायता प्रदान करने के लिए सहमत हो गया है। साबरी ने कहा कि पड़ोसी भारत भी ईंधन खरीदने के लिए 50 करोड़ डॉलर देने पर सहमत हो गया है और नई दिल्ली से अतिरिक्त एक अरब डॉलर की सहायता हासिल करने पर बातचीत चल रही है।

भारत ने श्रीलंका को पहले ही एक अरब डॉलर की ऋण सहायता दी है। श्रीलंका में महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और ऐसे में श्रीलंका के जनगणना और सांख्यिकी विभाग ने अपने आंकड़े जारी किए हैं। उनमें मार्च में साल दर साल आधार पर महंगाई दर 21.5 फीसदी आ गई है। श्रीलंका के नेशनल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में खाद्य महंगाई दर साल दर साल आधार पर 29.5 फीसदी पर आ गई है। वहीं गैर खाद्य महंगाई दर 14.5 फीसदी पर आ चुकी है।

महंगाई दर में अभूतपूर्व वृद्धि हो गई है। रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। श्रीलंका में बदहाली इतनी बढ़ गई है कि देश कंगाल हो गया है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि उनके पास विदेशी मुद्रा हो तो वे श्रीलंकाई मुद्रा के बदले उसे जमा करें। आशंका यह भी बढ़ गई है कि कहीं लोग देश की मुद्रा स्वीकार करना ही बंद न कर दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles