पेशावर मस्जिद में बम धमाके की ज़िम्मेदारी आईएस-के ने स्वीकारी

पेशावर मस्जिद में बम धमाके की ज़िम्मेदारी आईएस-के ने स्वीकारी

आईएसआईएस-के ने पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली है

अल-मयादीन के हवाले से जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज़ के दौरान आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के पेशावर की शिया मस्जिद में विस्फ़ोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है जबकि घायलों को संख्या 200 बताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा कि आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 57 तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में घायलों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है, और अस्पताल के सूत्र बता रहे हैं घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर है।

इस संबंध में समाचार एजेंसियों ने बताया कि इस घटना में सुरक्षा बलों के साथ सशस्त्र संघर्ष के बाद एक आत्मघाती हमलावर शिया मस्जिद में घुस गया और ख़ुद को जुमे की नमाज़ के दौरान ख़ुद को उड़ा लिया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और घायलों के तत्काल उपचार और मामले की तुरंत जांच का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles