इमरान की अपील, कठपुतली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे जनता
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक ड्रामा एक अजीब मोड़ पर पहुंच गया है। जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान इससे पहले ही देश की जनता को संबोधित करते हुए अपील कर चुके हैं कि पाकिस्तानी जनता देश की संप्रभुता की रक्षा करे और एक कठपुतली सरकार के खिलाफ रविवार को शांति पूर्वक रूप से सड़कों पर उतर आए।
अदालत के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए हो रहे सत्र में सरकार की ओर से नेशनल असेंबली में चर्चा में भाग ले रहे विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम एक संप्रभु राष्ट्र हैं। मैं एक बात को रिकॉर्ड में लाना चाहता हूं और वह यह कि अमेरिका का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को बुलाकर आदेश देता है कि उसे रूस नहीं जाना चाहिए। मैं यह पूछना चाहता हूं कि इस तरह के आदेश किस देश को दिए जाते हैं ?
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहते रहे हैं कि उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की साजिश के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। कहा जा रहा है कि इमरान खान की रूस यात्रा के बाद अमेरिक इमरान से बेहद नाराज हो गया है और उसके बाद ही इमरान खान की विदाई की पटकथा पर मोहर लगाई गई है। इमरान खान देश की जनता को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि उनकी सरकार को गिराने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है क्योंकि वह अपने लिए एक लचीली और झुकने वाली सरकार चाहते हैं।
इमरान खान ने विपक्ष पर कानून से परे जाकर पैसा बनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला है कि अमेरिकी राजनयिक हमारे लोगों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण हम सब बातें सार्वजनिक रूप से करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ पाकिस्तान में चल रहा है ऐसा बनाना रिपब्लिक में भी खुलेआम नहीं होता।
विपक्ष पर खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तानी राजनेताओं को भेड़ों की तरह खरीदा और बेचा जा रहा है। भारत की ओर संकेत करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और कोई भी महाशक्ति उसके लिए ऐसी शर्तों का चयन नहीं कर सकती। किसी देश में भी हिम्मत नहीं कि भारत से इस तरह की बात कर सके। पाकिस्तान में जारी घटनाक्रम को उन्होंने देश की संप्रभुता पर हमला बताते हुए कहा कि हम 22 करोड लोग हैं। अपमान की बात है कि बाहर के लोग हमें आकर अपने इशारों पर नचा रहे हैं।


popular post
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज पार्टी
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा