अफ़ग़ानिस्तान की मदद को पाकिस्तान के रास्ते गेहूं भेजेगा भारत

अफ़ग़ानिस्तान की मदद को पाकिस्तान के रास्ते गेहूं भेजेगा भारत

भुखमरी का संकट झेल रहे अफ़ग़ानिस्तान की मदद के लिए भारत आगे आया है, भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के रास्ते फ़रवरी के महीने में गेहूं की खेप की आपूर्ति की शुरुआत कर सकता है।

अफ़ग़ानिस्तान को लेकर मीडिया में शनिवार को आई ख़बर के अनुसार भारत और पाकिस्तान ने महीनों की बातचीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान के लिए गेहूं भेजने के तरीक़ों पर सहमति जताई है।

अफ़ग़ानिस्तान में सामने आ रहे भुखमरी जैसे मानवीय संकट से निपटने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को भारत अबाधित मानवीय सहायता देने की कोशिश में लगा हुआ है, भारत पाकिस्तान के रास्ते सड़क परिवहन द्वारा 50000 टन गेहूं और दवाएं अफ़ग़ानिस्तान भेजने की घोषणा पहले ही कर चुका है।

जब से तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा किया है तब से मानवीय हालात बिगड़ने पर पाकिस्तान ने पिछले साल भारत को अपने ज़मीनी रास्ते का इस्तेमाल करके 50000 मैट्रिक टन गेहूं अफ़ग़ानिस्तान भेजने की अनुमति दी थी। कूटनीतिक सूत्रों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून न्यूज़ पेपर को बताया कि गेहूं भेजने का काम फ़रवरी में शुरू होगा, निर्धारित तौर तरीक़ों के अनुसार भारत को पहली खेप के 30 दिनों के भीतर गेहूं की कुल मात्रा का परिवहन करना है।

आपको बता दें कि दोनों देशों ने अपने तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान को लेकर सहयोग करने का फैसला किया है, तौर तरीक़ों पर सहमत होने के लिये दोनों पक्षों में कई हफ़्तों तक चर्चा हुई। शुरूआत में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले अपने ट्रकों में मानवीय सहायता का सामान काबुल तक पहुंचाना चाहता था.

भारत ने प्रस्ताव रखा कि खाद्यान्न को भारतीय या अफ़ग़ान ट्रकों में अफ़ग़ानिस्तान भेजा जाए। बाद में दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि गेहूं अफ़ग़ान ट्रकों द्वारा ले जाया जाएगा और अफ़ग़ान ठेकेदारों की एक सूची पाकिस्तान के साथ साझा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles