वसीम जाफर ने बदली ओड़िशा की किस्मत, जीत की हैट्रिक लगाई टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर कोचिंग में अपना लोहा मनवा रहे हैं।
वसीम जाफर ने विजय हजारे ट्रॉफी में भाग ले रही ओडिशा टीम की किस्मत बदल कर रख दी है। विजय हजारे ट्रॉफी में यूं तो आए दिन नए नए खिलाड़ियों का जलवा सामने आ रहा है, कभी किसी बल्लेबाज का बल्ला गरज रहा है तो कहीं कोई गेंदबाज आग उगल रहा है। लेकिन इन सबके बीच एक टीम के रूप में ओडिशा ने जो जीत की भूख दिखाई है वह किसी और टीम में नजर नहीं आ रही है।
टीम ओडिशा हार का ट्रैक छोड़कर जीत के पथ पर दौड़ रही है और टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। विदर्भ और मुंबई की ओर से 186 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव रखने वाले वसीम जाफर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह सोशल मीडिया नहीं बल्कि टीम ओडिशा है जिस ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से चारों और वाहवाही बटोरी है।
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए की अंक तालिका में टीम ओडीशा अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पोजीशन बनाए हुए है। वसीम जाफर के साथ अभी तक के अपने 5 महीने के सफर में इस टीम ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके वसीम जाफर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग कोच भी रहे हैं। जुलाई 20 21 में वसीम जाफर ने रश्मि परीदा की जगह लेते हुए ओडिशा क्रिकेट टीम की कोचिंग कमान संभाली थी।
एक क्रिकेटर और कोच के रूप में वसीम जाफर में अनुभव कूट कूट कर भरा हुआ है और उनका क्रिकेट अनुभव अब ओडिशा टीम के काम आ रहा है। विदर्भ को हराकर ओडिशा ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत प्राप्त की है। ओडिशा इससे पहले गुजरात और आंध्र प्रदेश को प्राप्त करते हुए अपना अभियान शुरू किया था।
ओडिशा का अपने चौथे मैच में जम्मू एंड कश्मीर से सामना होगा जिसमें ओडिशा की जीत पक्की मानी जा रही है। जिस तरह से ओडिशा ने विदर्भ और आंध्र प्रदेश की टीम को आसानी से हराया है उसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर को हराना उसके लिए कोई मुश्किल नहीं लग रहा है।