टीम इंडिया के होटल के पास दो बम धमाके, खिलाड़ी सुरक्षित

टीम इंडिया के होटल के पास दो बम धमाके, खिलाड़ी सुरक्षित भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम युगांडा के दौरे पर गई हुई है।

टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी हुई है उसके निकट दो बम धमाके हुए जिनमें तीन नागरिकों की मौत हो गई। युगांडा के कंपाला में मंगलवार को जहां यह दो बम धमाके हुए हैं उसी के निकट भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम रुकी हुई है। हालांकि इन धमाकों से टीम को कोई हानि नहीं पहुंची है। टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं। कहा जा रहा है कि यह कोऑर्डिनेटेड हमले थे।

युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कंपाला पहुंची भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी यह धमाके उससे सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हुए। जिस वक्त यह धमाके हुए उस वक्त भारतीय टीम के साथ टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत, मानसी जोशी और मनोज सरकार तथा अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ होटल में मौजूद थे।

धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इन धमाकों में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर है। जिस समय यह धमाके हुए उस समय टीम के कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन हॉल के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। धमाके के बाद मची अफरा-तफरी एवं खतरे को भांपते हुए खिलाड़ी तुरंत वापस लौट आए।

टीम के कोच ने कहा है कि इस संबंध में दूतावास से बात हो गई है और चिंता की कोई बात नहीं है। टोक्यो पैरालंपिक के दौरान भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच रहे गौरव खन्ना भी टीम के साथ हैं। धमाकों के बाद भारतीय पैरा बैडमिंटन समिति ने कहा है कि भारतीय दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वह होटल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles