राहुल द्रविड़ लेंगे रवि शास्त्री की जगह, रोहित और केएल राहुल को बताया पसंद

राहुल द्रविड़ लेंगे रवि शास्त्री की जगह, रोहित और केएल राहुल को बताया पसंद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर राहुल द्रविड़ की नियुक्ति की घोषणा हो चुकी है।

राहुल द्रविड़ के भारतीय क्रिकेट के नए कोच के रूप में नियुक्ति की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर रात को एक बयान जारी करते हुए की है। टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे पर वह रवि शास्त्री का स्थान लेंगे।

कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की नियुक्ति से पहले उनसे एक खास सवाल पूछते हुए कहा गया कि आप सफेद गेंद से टीम इंडिया का नेतृत्व किसके हाथों में देखना चाहते हैं ? इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ ने इस सवाल के जवाब में अपनी पहली पसंद के तौर पर रोहित शर्मा को बताया और इसका कारण बताया कि रोहित शर्मा के पास जरूरी अनुभव है। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया की कप्तानी के लिए अन्य विकल्प के रूप में उन्होंने केएल राहुल का नाम लिया।

याद रहे कि विराट कोहली T-20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही कह चुके थे कि टी 20 विश्व कप के बाद वह क्रिकेट के इस प्रारूप से कप्तान के रूप में विदाई ले लेंगे।

टी 20 विश्व कप में अपने तीसरे मुकाबले में जब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही थी तभी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के नाम का ऐलान किया था। इस मैच में शानदार पारी खेलने वाले उप कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद राहुल द्रविड़ को कोच के रूप में टीम इंडिया की कमान संभालने पर बधाई देते हुए कहा था कि उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने पर ढेरों बधाई। हम सभी उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि कोहली ने टी-20 के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हुए कहा था कि वह टेस्ट टीम और वनडे का कप्तान बना रहना चाहेंगे लेकिन अभी यह बात तय नहीं है कि वह वनडे में भी टीम इंडिया की कप्तानी के पद पर बने रहेंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई वनडे टीम के लिए भी नया कप्तान चाहता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि विराट को इस बात का अंदाजा है कि अगर टीम इंडिया t-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो इस बात का की संभावना है कि उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी से हटा दिया जाए।
t20 की कप्तानी छोड़ कर उन्होंने अच्छा किया है। इससे उनके ऊपर दबाव कम होगा। वह अपनी शर्तों पर यह काम कर रहा था।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर आप सौरव गांगुली और जय शाह के बयान को देखेंगे तो मालूम होगा कि उन्होंने शुभकामनाएं तो दी हैं लेकिन कोहली 2023 विश्व कप तक कप्तान होंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

वनडे में भी कोहली की कप्तानी को लेकर निश्चित नहीं रहा जा सकता। अगर बीसीसीआई निकट भविष्य में उनसे वनडे कप्तानी भी ले लेता है तो इस पर कोई हैरानी नहीं होगी। t20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली वनडे टीम में भी एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles