भारतीय सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए नौशेरा पहुंचे नरेंद्र मोदी

भारतीय सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए नौशेरा पहुंचे नरेंद्र मोदी पूरा देश दिवाली के हर्षोल्लास में डूबा है वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी एक बार फिर सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए नौशेरा पहुंच चुके हैं।

भारतीय सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू पहुंच गए हैं। वह नौशेरा में भारतीय सेना के साथ दिवाली मनाएंगे। कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के साथ ही प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर या लद्दाख के बॉर्डर वाले इलाके का भी दौरा करेंगे।

गुरुवार को देश भर में दिवाली मनाई जा रही है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला रोशनी का त्योहार दिवाली भारतीयों द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा पर्व है। हालाँकि देशभर में जारी कोरोना महामारी और वायु प्रदूषण को देखते हुए दिवाली के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

भारतीय सेना के संग दिवाली मनाने के लिए नौशेरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिगेड मुख्यालय में जवानों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण करेंगे जहां उन्हें सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां जवानों को संबोधित कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस से पहले 2019 में भी राजौरी में ही एलओसी पर सैनिकों के साथ यह पर्व मना चुके हैं। एक ओर पुंछ में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान जारी है। पिछले 23 दिनों से सेना और आतंकियों के बीच में जारी मुठभेड़ के बीच नौशेरा सेक्टर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता हहि। क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं सैन्य अधिकारियों का मानना है कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से सेना के जवानों का मनोबल बढ़ेगा।

जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। पिछले 4 महीने से सेना के 14 जवान शहादत दे चुके हैं। ऐसे में दिवाली का पर्व मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का नौशेरा सेक्टर में आना सेना के जवानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के राजौरी पहुंचने के वक्त उत्तरी कमान के सभी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी नौशेरा में मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles