आज ट्विटर ने ये घोषणा करते हुए कहा कि उसने भारत सरकार के आदेश पर कुछ भारतीय ट्विटर कार्यकर्ताओं के अकाउंट को निलंबित कर दिया है, जिनके मालिक AAP, BSP और कांग्रेस से संबद्ध थे।
ट्विटर ने इस निलंबन की वजह बताते हुए कहा कि यह कदम भारतीय गणतंत्र दिवस पर किसानों की परेड और लाल किले में हाल के दंगों के बाद उठाया गया है, और जिन लोगों के अकाउंट को ससपेंड किया गया है वो अकाउंट वो हैं जो किसानों के रुझान का समर्थन करने में शामिल रहे हैं और हमेशा भारत सरकार के खिलाफ ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्विटर की तरफ से अकाउंट ससपेंड किये जाने के बाद #RestoreAllTwitterAccount हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जिसमे लोगों ट्विटर के इस क़दम को गलत बता रहे हैं और कह रहे है कि ऐसा करने से अभिभावकों से आज़ादी को ले लेना है
ट्विटर एक्टविस्ट प्रोफ़ेसर नुरुल ने लिखा
मोदी जी सदी के महान महा पुरूष है ये ट्वीट अपना अकाउंट बचाने के लिये किया गया हैे। हर मोदी घर घर मोदी #RestoreAllTwitterAccount
मोदी जी सदी के महान महा पुरूष है ये ट्वीट अपना अकाउंट बचाने के लिये किया गया हैे। हर मोदी घर घर मोदी ✊??#RestoreAllTwitterAccount
— Prof. इलाहाबादी 2.0 (نور) (@NooreAvadh) February 1, 2021