Site icon ISCPress

ट्विटर ने कुछ भारतीय हस्तियों के अकाउंट को किया बंद, ट्रेंड कर रहा है #RestoreAllTwitterAccount

आज ट्विटर ने ये घोषणा करते हुए कहा कि उसने भारत सरकार के आदेश पर कुछ भारतीय ट्विटर कार्यकर्ताओं के अकाउंट को निलंबित कर दिया है, जिनके मालिक AAP, BSP और कांग्रेस से संबद्ध थे।

ट्विटर ने इस निलंबन की वजह बताते हुए कहा कि यह कदम भारतीय गणतंत्र दिवस पर किसानों की परेड और लाल किले में हाल के दंगों के बाद उठाया गया है, और जिन लोगों के अकाउंट को ससपेंड किया गया है वो अकाउंट वो हैं जो किसानों के रुझान का समर्थन करने में शामिल रहे हैं और हमेशा भारत सरकार के खिलाफ ट्रेंड कर रहे हैं।

ट्विटर की तरफ से अकाउंट ससपेंड किये जाने के बाद #RestoreAllTwitterAccount हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जिसमे लोगों ट्विटर के इस क़दम को गलत बता रहे हैं और कह रहे है कि ऐसा करने से अभिभावकों से आज़ादी को ले लेना है

ट्विटर एक्टविस्ट प्रोफ़ेसर नुरुल ने लिखा
मोदी जी सदी के महान महा पुरूष है ये ट्वीट अपना अकाउंट बचाने के लिये किया गया हैे। हर मोदी घर घर मोदी #RestoreAllTwitterAccount

https://twitter.com/NooreAvadh/status/1356192748768923649?s=20

Exit mobile version