आगामी साल 31 मार्च तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भरोसा दिलाया कि भारत अगले साल 31 मार्च तक पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। लखनऊ के वृंदावन योजना, सेक्टर-18 स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने 60,244 नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि नक्सलवाद, जो पहले 11 राज्यों में फैला हुआ था, अब सिर्फ तीन जिलों तक सिमट गया है और 31 मार्च 2026 तक यह पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख़्त रुख़ अपनाया है। पाकिस्तान ने तीन बार आतंकी हमले की कोशिश की, लेकिन हर बार भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के मुख्यालय को तहस-नहस कर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी और व्यापक भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी पुलिस ने न सिर्फ भर्ती को निष्पक्ष और मेरिट आधारित बनाया, बल्कि हर जाति, ज़िले और तहसील के युवाओं को अवसर देकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने खास तौर पर कहा कि इन भर्तियों में “न कोई खर्चा, न कोई पर्ची, न कोई सिफारिश और न जाति के आधार पर भेदभाव” हुआ है।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है और आज 60,244 नवयुवक इसका अभिन्न हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने इस दिन को इन नियुक्त पुलिसकर्मियों के जीवन का सबसे शुभ दिन बताया और कहा कि यह गर्व का क्षण है। शाह ने यह भी बताया कि इसमें 12 हजार से अधिक बेटियाँ शामिल हैं, जिनके चेहरों पर खुशी देखकर उन्हें अत्यंत संतोष हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए आरक्षित पदों का सौ प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया गया है, जो योगी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2017 के बाद यूपी में आए बदलावों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आज़ादी के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी पुलिस ने नई ऊँचाइयों को छूना शुरू किया।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि योगी जी ने औद्योगिक विकास, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचा, बिजली और नल के पानी जैसी योजनाओं को ज़मीन तक पहुँचाकर परिवर्तन के एक नए युग की शुरुआत की है। शाह ने कहा कि अब यूपी दंगों का गढ़ नहीं रहा, बल्कि दंगों से मुक्त हो चुका है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा