सपा का आरोप, पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है

सपा का आरोप, पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सपा ने मैनपुरी सीट से लेकर संभल, बदायूं, आंवला और आगरा समेत तमाम जगहों पर मुस्लिम मतदाताओं को परेशान करने और वोटर्स पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सपा इन तमाम मामलों को चुनाव आयोग से सज्ञान लेने का कहा है।

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि कई जगह मतदान केंद्रों पर लाठी चार्ज कर पुलिस ने मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका। हालांकि संभल पुलिस ने इस आरोप को गलत बताया। लेकिन संभल से आ रहे वीडियो और फोटो फर्जी नहीं हैं। वेरीफाइड एक्स हैंडल के जरिए सामने आए ये वीडियो गलत नहीं हैं। संभल सपा का गढ़ है और निधन से पहले शफीकुर्रहमान बर्क यहां के सांसद थे। वे यहां से अनगिनत बार जीत चुके हैं। इस बार सपा ने उनके परिवार के जियाउर्रहमान बर्क को खड़ा किया है। जियार्ररहमान खुद विधायक भी हैं।

वोटिंग की शुरुआत से सपा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है और कहा कि कहां ईवीएम मशीन ख़राब है तो कही पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को एजेंट बनाने से रोक रहे हैं यहीं नहीं पार्टी ने दावा किया कि कई बूथों पर जानबूझकर धीमी गति से वोटिंग कराई जा रही है और मुस्लिम वोटरों धमकाने का आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी ने संभल में बड़े पैमाने पर पुलिस की हरकत की सूचना वीडियो के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग को दी है। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक संभल में मौजूद हैं लेकिन वे मौके पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। वे अपनी आवभगत कराने में व्यस्त हैं। सपा का आरोप है कि संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है। अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है। सपा ने भी वीडियो शेयर किया है।

सपा ने संभल सीट पर भी मुस्लिम मतदाताओं से उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया। सपा ने कहा, बदायूं के सहसवान में छोटी पर्ची की वजह से वोटर्स को वोटिंग से रोका गया। मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन ख़राब होने की भी जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles