नीतीश ने महागठबंधन छोड़ने की पटकथा बहुत पहले ही लिख दी थी
नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के थोड़ी देर बाद सीएम नीतीश मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हम पहले भी साथ थे (बीजेपी) बीच में कहीं गए और लौट आए लेकिन अब हम लोग हमेशा के लिए एक साथ रहेंगे। हालांकि नीतेश कुमार की आदत से भाजपा नेतृत्व भी अवगत है कि, वह मुख्यमंत्री पद के बिना नहीं रह सकते।
नीतीश ने महागठबंधन छोड़ने की पटकथा बहुत पहले ही लिख दी थी। नीतीश कुमार ने पिछले महीने जब पार्टी की कमान ललन सिंह से अपने हाथ में ले ली थी तभी से राज्य में सरकार बदलने की सुगबुगाहट थी। उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए इंडिया गठबंधन के संयोजक पद का ऑफर भी ठुकरा दिया था। इसके बाद से सबकी निगाहें उनके अगले कदम पर थी। लेकिन वह स्वयं बीजेपी के ऑफर का इंतज़ार कर रहे थे।
इस बीच केंद्र सरकार की ओर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गई. नीतीश कुमार ने खुलकर इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया बल्कि परिवारवाद को लेकर जो बयान दिया उससे माना जाने लगा कि जेडीयू और आरजेडी गठबंधन में दरार आ गई है। आखिरकार रविवार सुबह नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का औपचारिक एलान भी कर मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी-जेडीयू के बीच विभाग बंटवारे तक की डील फाइनल हो चुकी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन में टॉप-10 विभागों का क्या होगा?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो जेडीयू को गृह विभाग, जल संसाधन विभाग , शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग और ऊर्जा विभाग को संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी खुद वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पथ निर्माण विभाग और नगरीय विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार में जेडीयू से वित्त विभाग छिन जाएगा। लेकिन इसके बदले में नीतीश की पार्टी को शिक्षा विभाग मिलेगा। हालांकि इस बदलाव की खास बात ये है कि बिहार में अगर एक बार फिर शिक्षा मंत्री बदले जाते हैं यह राज्य एक विधानसभा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा शिक्षा मंत्री बदलने वाला राज्य भी बन जाएगा। बिहार में पिछले 9 साल में नीतीश कुमार कैबिनेट में 6 शिक्षा मंत्री बदले जा चुके हैं।


popular post
गुजरात हाईकोर्ट ने मुस्लिम वक्फ़ संस्थाओं को कोर्ट फीस में छूट देने से इंकार किया
गुजरात हाईकोर्ट ने मुस्लिम वक्फ़ संस्थाओं को कोर्ट फीस में छूट देने से इंकार किया
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा