नीतीश ने महागठबंधन छोड़ने की पटकथा बहुत पहले ही लिख दी थी

नीतीश ने महागठबंधन छोड़ने की पटकथा बहुत पहले ही लिख दी थी

नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के थोड़ी देर बाद सीएम नीतीश मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हम पहले भी साथ थे (बीजेपी) बीच में कहीं गए और लौट आए लेकिन अब हम लोग हमेशा के लिए एक साथ रहेंगे। हालांकि नीतेश कुमार की आदत से भाजपा नेतृत्व भी अवगत है कि, वह मुख्यमंत्री पद के बिना नहीं रह सकते।

नीतीश ने महागठबंधन छोड़ने की पटकथा बहुत पहले ही लिख दी थी। नीतीश कुमार ने पिछले महीने जब पार्टी की कमान ललन सिंह से अपने हाथ में ले ली थी तभी से राज्य में सरकार बदलने की सुगबुगाहट थी। उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए इंडिया गठबंधन के संयोजक पद का ऑफर भी ठुकरा दिया था। इसके बाद से सबकी निगाहें उनके अगले कदम पर थी। लेकिन वह स्वयं बीजेपी के ऑफर का इंतज़ार कर रहे थे।

इस बीच केंद्र सरकार की ओर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी गई. नीतीश कुमार ने खुलकर इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया बल्कि परिवारवाद को लेकर जो बयान दिया उससे माना जाने लगा कि जेडीयू और आरजेडी गठबंधन में दरार आ गई है। आखिरकार रविवार सुबह नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का औपचारिक एलान भी कर मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली।

सूत्रों की मानें तो बीजेपी-जेडीयू के बीच विभाग बंटवारे तक की डील फाइनल हो चुकी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन में टॉप-10 विभागों का क्या होगा?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो जेडीयू को गृह विभाग, जल संसाधन विभाग , शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग और ऊर्जा विभाग को संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी खुद वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पथ निर्माण विभाग और नगरीय विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार में जेडीयू से वित्त विभाग छिन जाएगा। लेकिन इसके बदले में नीतीश की पार्टी को शिक्षा विभाग मिलेगा। हालांकि इस बदलाव की खास बात ये है कि बिहार में अगर एक बार फिर शिक्षा मंत्री बदले जाते हैं यह राज्य एक विधानसभा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा शिक्षा मंत्री बदलने वाला राज्य भी बन जाएगा। बिहार में पिछले 9 साल में नीतीश कुमार कैबिनेट में 6 शिक्षा मंत्री बदले जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles