इस बार जनता की सरकार बनेगी: प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अलवर शहर में रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से हुई जो मन्नी का बड़, चर्च रोड, होप सर्कस, कलाकंद मार्केट, घंटाघर, काशीराम चौराहा और रोड नंबर 2 से होते हुए भगत सिंह सर्किल पर पहुंचकर संपन्न हुई। रोड शो के दौरान इस पूरे मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई थी।
रोड शो में प्रियंका गांधी एक खुली छत वाले वाहन में सवार थीं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी रहे।
रोड शो के दौरान प्रियंका एवं अन्य नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। अनेक जगह लोगों की ओर से मालाएं भेजी गईं। वहीं कई लोगों ने कागज पर लिख कर अपनी बातें कांग्रेस नेताओं तक पहुंचाईं।
मतदान की तारीख नजदीक आते ही भाजपा नेताओं ने अलवर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए कमजोर मानी जाने वाली विधानसभा सीटों पर फोकस तेज कर दिया है। चौपाल के जरिए भी वोटरों को साधा जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हरसौली में आयोजित सभा के बाद पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में जोश है। चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले ही घर-घर दस्तक देने की रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमें बना दी गई हैं।
अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार युवा विधायक ललित यादव को मैदान में उतारा है। उनके सामने भाजपा के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव हैं। इस सीट पर मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी प्रियंका गाँधी ने संभाली हुई है। कल उन्होंने जालोर सिरोही से लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोटत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था।
रोड शो के बाद प्रियंका ने इसके फोटो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज राजस्थान के अलवर की जनता जिस तरह से सैलाब बनकर सड़क पर उमड़ी, वह आने वाले परिवर्तन का संकेत है। राजस्थान ने कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताकर ‘इंडिया’ की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने लिखा ,‘‘इस बार युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों, आदिवासियों की सरकार बनेगी। इस बार जनता की सरकार बनेगी।’’


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा