अगर अमेरिका ने इज़रायल के समर्थन में ईरान की धरती पर हमला किया तो रूस ईरान का समर्थन करेगा: पुतिन

अगर अमेरिका ने इज़रायल के समर्थन में ईरान की धरती पर हमला किया तो रूस ईरान का समर्थन करेगा: पुतिन

दो सप्ताह पहले इज़रायल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला किया था, जिसमे में ईरान के वरिष्ठ कमांडर समेत १३ लोग शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद ईरान ने इज़रायल को चेतावनी देते हुए जवाबी कार्यवाई के तैयार रहने को कहा था। पूरी दुनियां इसे केवल धमकी समझ रही थी लेकिन आयतुल्लाह ख़ामेनेई केी चेतावनी के बाद न केवल इज़रायल, अमेरिका भी अलर्ट मोड पर आ गया था।

ईरान-इज़रायल तनाव बड़े युद्ध में बदल सकता है। अमेरिका समेत पश्चिम के वह तमाम देश,जिन्होंने इज़रायल द्वारा ग़ाज़ा में किए जा रहे नरसंहार और अत्याचार को देखते हुए भी अपनी आंखें बंद करके ख़ामोशी की चादर ओढ़ ली थी, वह अब इज़रायल पर ईरान द्वारा किए गए हमले की निंदा कर रहे हैं। ईरान ने रविवार को कहा कि उसने इज़रायली हमले का जवाब दे दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फौरन इज़रायल के साथ खड़े होने की घोषणा कर दी। लेकिन रूस ने इसका कड़ा जवाब दिया है।

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका इज़रायल के समर्थन में ईरान की धरती पर हमला करता है तो रूस ईरान का समर्थन करेगा। पुतिन ने कहा, “विशेषकर फिलिस्तीन और ग़ाज़ा नागरिकों के खिलाफ हमले में इज़रायल का समर्थन करने के लिए पश्चिम को गुमराह किया गया। रूस तीसरे विश्व युद्ध की संभावना से बचने के लिए हर संभव कोशिश करेगा।”

ईरानी के विदेश मंत्री ने कहा है- ”ज़ायोनी सत्ता (इज़रायल) के सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा गारंटीकृत एक वैध रक्षा में किया गया हमला है। हम किसी भी आक्रमण के सामने देश की संप्रभुता, एकता और राष्ट्रीय हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के ईरान के दृढ़ संकल्प की पुष्टि करते हैं। हम किसी भी आक्रामकता की स्थिति में अपने हितों की रक्षा के लिए और रक्षात्मक कदम उठाने में संकोच नहीं करेंगे।

हमले के बाद ईरान क बयान
आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करने में रक्षात्मक उपायों का हमारा सहारा क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति हमारे जिम्मेदार दृष्टिकोण को साबित करता है।” यानी ईरान यह कहना चाहता है कि दमिश्क में उसके दूतावास पर इज़रायल ने बम बरसाकर जिन 13 लोगों की हत्या की है, ईरान का रविवार का हमला उसके जवाब में है। अगर इज़रायल ने फिर ऐसी हरकत की तो ईरान इससे भी कड़ा जवाब देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles