तुर्की ने हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब देगा सीरिया

तुर्की ने हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब देगा सीरिया

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने तुर्की की अतिक्रमणकारी कार्रवाई पर बात करते हुए कहा कि तुर्की अगर सीरिया के खिलाफ कोई भी सैन्य कार्रवाई करता है तो उसे देश की जनता और सीरियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा.

रशिया टुडे के साथ बात करते हुए सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि हम अमानवीय घेराबंदी में हैं फिर भी हम अपनी बुनियादी ज़रूरत की बहुत सी चीज़ों को वेस्टर्न देशों से आयात नहीं करते.

बश्शार असद ने रूस यूक्रेन संकट पर बात करते हुए कहा कि वेस्टर्न कंट्री समस्या की जड़ यूक्रेन संकट को बताने पर तुले हैं जबकि सच्चाई कुछ और ही है.

असद ने कहा कि सीरिया जंग की हालत में है. इन हालात में हमें करप्शन के खिलाफ और अधिक काम करने की ज़रूरत है. हमे भ्रष्टाचार से लड़ने की ज़रूरत है क्योंकि जंग सरकारी संस्थानों और संगठनों को कमजोर करती है.

असद ने कहा कि दुश्मन देश की फ़ौज कितनी भी ताक़तवर हो, जंग के मैदान में यह असली मुश्किल नहीं है, बल्कि जंग के हालात में असली मुश्किल वह लोग हैं जो दुश्मनों के हाथों की कठपुतली बने होते हैं. ऐसे हालात में असली संकट दुश्मन के लिए काम करने वाले अंदरूनी लोग होते हैं. सीरिया में ऐसे लोग मौजूद हैं जो अमेरिका और दुश्मन के इशारों पर देश के जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं.

तुर्की के संबंध में बात करते हुए असद ने कहा कि दमिश्क़ तुर्की को किसी भी हमले की अनुमति नहीं देगा. अगर तुर्की सीरिया के खिलाफ सैन्य हमला करता है तो उसे देश की जनता और सीरियन सेना के प्रतिरोध का सामना करना होगा.

असद ने कहा कि दो साल पहले भी तुर्क फ़ौज को सीरिया पर हमले के कारण सीरियन आर्मी के जवाबी हमलों का सामना करना पड़ा था जिसमे तुर्की को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. असद ने तुर्की की नकारात्मक भूमिका का ज़िकर करते हुए कहा कि अब भी इदलिब तुर्की समर्थित आतंकियों के क़ब्ज़े में है जो जल्द ही आतंकवादियों के चंगुल से आज़ाद होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles