यरुशलम : (रायटर्स)- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को इस्राईली मतदाताओं द्वारा छह हफ्ते पहले उनके नेतृत्व पर दुबारा निर्णय लेने और उनके मुकदमे को फिर से शुरू करने पर भ्रष्टाचार के आरोपों मे दोषी ना होने का अनुरोध किया।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यरुशलम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में तीन जजों के पैनल के सामने खड़े हो कर नेतन्याहू ने कहा कि “मै अपने नाम पर लिखे गए जवाब की पुष्टि करता हूं”।
इस्राईल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, पद छोड़ने की मांग
उन्होंने अपने वकीलों द्वारा पिछले महीने अदालत को दिए गए उन दस्तावेजों का हवाला दिया जिनमे उन्होंने कहा था कि वे रिश्वत,विश्वासघात और धोखाधड़ी के आरोपों के दोषी नहीं हैं।
आपको बता दें कि नेतन्याहू को 2019 में लंबे समय से चल रहे कुछ मामलों में दोषी ठहराया गया था जिनमे करोड़पति मित्रों से उपहार लेना और मीडिया से कवरेज देने के बदले मीडिया टायकून के लिए मांगे शामिल थीं।
नेतन्याहू आख़री बार मई में मुकदमे की शुरुआत में कोर्ट में आए थे, ये मुकदमा बाद में कोरोना वायरस लॉकडाउन के वजह से निलंबित हो गया था।उन्होंने अपने अभियोजन पक्ष को राजनीतिक जादूगरी का शिकार बताया है।