इस्राईल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, पद छोड़ने की मांग

इस्राईल में खुद वही के प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू प्रधानमंत्री के रूप में काम नहीं कर सकते हैं, जब वह धोखाधड़ी, विश्वास के उल्लंघन और तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत स्वीकार करने के आरोपों में घिरे हुए हैं।

सैकड़ों प्रदर्शनकारी नेतन्याहू से उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के बाहर शनिवार रात इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मुकदमे के कारण पिछले सात महीनों से हर हफ़्ते नेतन्याहू को केंद्रीय यरुशलम में आना पड़ता है जबकि फिलहाल पूरा देश कोरोनो वायरस के गंभीर संकट में जूझ रहा है।

बता दें कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से इस्राईल में बेरोज़गारी की दर बढ़ रही है और अर्थव्यवस्था को भी भरी नुकसान हुआ है जिसके बारे में प्रदर्शनकारी नेतन्याहू को ही दोषी मान रहे हैं ठहराया।

ग़ौरतलब है कि इस्राईल में आज रविवार से लॉक डाउन में कमी की जाएगी लेकिन कोरोनो वायरस संक्रमण जारी रहने के साथ अधिकांश प्रतिबंध लागू रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles