अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सऊदी अरब को बड़ा झटका देते हुए घोषणा की है कि अमेरिका अब यमन में सऊदी अरब के पांच साल पुराने सैन्य अभियान में सहयोग नहीं देगा.
बता दें कि यमन में खिलाफ सऊदी अरब और यूएई ने पिछले पांच साल से सैन्य अभियान छेड़ रखा है जिसमें स्कूली बच्चों समेत आम लोगों की जानें भी गई हैं.
राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन पहली बार विदेश मंत्रालय गए और वहां मौजूद राजनयिकों से बातचीत करने के बाद घोषणा की अब यमन के इस संकट को खत्म करना होगा. क्योंकि यमन में युद्ध की वजह से एक मानवीय संकट और रणनीतिक त्रासदी का जन्म हुआ है. बाइडेन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब उनकी सरकार इस मामले में सऊदी अरब की कोई मदद नहीं करेगी
बाइडेन की सरकार में अमेरिका की विदेश नीति खासकर मध्यपूर्व को लेकर कई बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प समेत कई अमेरिकी नेता विदेश खासकर मध्यपूर्व को लेकर में स्थिरता के नाम पर तानाशाह नेताओं का साथ देते रहे हैं.
जब तक ट्रम्प की सरकार रही, सऊदी अरब को हर मोर्चे पर भरपूर मदद मिलती रही. मानवाधिकार को लेकर खराब रिकॉर्ड के बावजूद सऊदी अरब को ट्रुप सरकार ने आधुनिक हथियार बेचे.
बाइडेन ने अपने चुनावी कैंपेन के दौरान भी मानवाधिकारों को लेकर सऊदी किंगडम के शासकों की कड़ी आलोचना की थी. राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो सऊदी के नेताओं से दूरी बनाए रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
सऊदी किंग सलमान के बेटे और उप-रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा था: हम राष्ट्रपति बाइडेन के दोस्तों और सहयोगियों के साथ मिलकर विवादों को सुलझाने और क्षेत्र में ईरान और उसके प्रॉक्सी के हमलों के खिलाफ सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करने का स्वागत करते हैं.
बाइडेन ने गुरुवार को सीजफायर की भी अपील की ताकि यमन को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके और शांति वार्ता शुरू हो सके. बाइडेन ने ये भी घोषणा की कि वह एक अहम अमेरिकी रक्षा सौदे को रद्द कर देंगे हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
हालांकि, सऊदी अरब बाइडेन सरकार को खुश करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है अभी कुछ दिन पहले सऊदी अरब ने दो सऊदी-अमेरिकी नागरिकों को सशर्त रिहा कर दिया है और सरकार की अवज्ञा करने के दोषी डॉ. वालिद फितैही की सजा कम कर दी है.


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा