इराक में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के नाम पर बने अमेरिकी गठबंधन बलों की मौजूदगी वाले अमेरिका के एक अड्डे को निशाना बनाकर कम से कम 10 रॉकेट दागे गए हैं। अमेरिकी सेना और इराकी बलों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कोई अमेरिकी सैनिक मारा गया है या नहीं।
अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोट्टो ने बताया कि अनबार प्रांत के ऐन अल-असद सैन्य हवाई अड्डे पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रॉकेट दागे गए। इस हवाई अड्डे पर अमेरिकी बल मौजूद हैं। वायने मारोट्टो ने बताया कि इराकी सुरक्षा बल इस हमले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। बाद में, इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सुरक्षा बलों ने मिसाइलों के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्च पैड का पता लगा लिया है। इराकी सेना के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ये रॉकेट अनबार के अल बगदादी इलाके में पाए गए।
याद रहे कि पॉप फ्रांसिस के इराक की यात्रा पर जाने की ख़बरें हैं और यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब दो दिन बाद पोप फ्रांसिस के इराक यात्रा पर आने की संभावना है। इस यात्रा के दौरान उनका बगदाद, दक्षिणी इराक और इरबिल जाने का कार्यक्रम है।
आपको बताते चलें कि पिछले साल बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिका की ओर से किए गए हमले में ईरान के सेना नायक जनरल कासिम सुलैमानी की मौत हो गई थी। बुधवार को उसी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया, जिस पर जनरल सुलैमानी की हत्या का बदला लेने के लिए पिछले साल जनवरी में ईरान ने मिसाइल हमले किए थे।