हताश दुश्मन का अमानवीय व्यवहार

हताश दुश्मन का अमानवीय व्यवहार

फ़्रांस में छपने वाली साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इस्लामिक क्रांति के नेता आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनेई के दर्जनों अपमानजनक और बेतुके कार्टून प्रकाशित किए हैं। यह अमानवीय हरकत दुश्मन की हार के बाद पराजित होने का स्पष्ट संकेत है. तीन महीने से ईरान में लगातार राजद्रोह फैलाने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें विरोधियों को कोई सफ़लता नहीं मिली।

यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि यह पत्रिका कुछ वर्षों से लगातार सस्ती प्रसिद्धि के लिए लगातार इस्लाम और उसके पवित्र पैगंबर मुहम्मद मुस्तफा (सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही वसल्लम), पवित्र कुरान का अपमान कर रही है और आज इसने सर्वोच्च नेता का अपमान किया है।

फ़्रांस में छपने वाली साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो ने आज इस्लाम, पैग़म्बर मोहम्मद (PBUH) और मरजईयत,की तौहीन करके यह साबित कर दिया है की आज इस्लाम का सिर ओलमा और मरजईयत की वजह से ही बुलंद है अगर इसे ख़त्म कर दिया जाये तो सब कुछ अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं जैसे आज कुछ अरब शासक दुधारू गाय का काम कर रहे हैं।

फ्रांसीसी साप्ताहिक पत्रिका ने सर्वोच्च नेता के लिए अपमानजनक फोटो प्रतियोगिता आयोजित की और 300 से अधिक तस्वीरें प्राप्त कीं, जिनमें से 35 को 4 जनवरी, 2023 को सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया, जिसका समापन उस दिन हुआ जिस दिन ईरानी जनरल शहीद कासिम सुलैमानी की शहादत की तीसरी वर्षगांठ थी। ऐसे समय के चुनाव से पता चलता है कि दुश्मन जानता है कि दुनिया के उत्पीड़ित और दक्षिणपंथी लोग इस शहीद की मृत्यु के बाद भी दिन-ब-दिन उसकी याद को अपने दिल में संजोए हुए हैं।

ईरान के सर्वोच्च नेता के अनुरोध के अनुसार वह इस शहीद को अपना आदर्श मान रहे हैं , इसलिए कुछ शरारती तत्व इस तरह क प्रयास करना चाहते है कि लोगों का ध्यान शहीद सुलैमानी से हट जाए, क्योंकि शहीद सुलैमानी, ज़िंदा सरदार सुलेमानी से ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुके हैं। यह विरोधियों के लिए ज़्यादा खतरनाक होता जा रहा है. और यही चीज़ उन को सबसे ज़्यादा खटक रही है इसी लिए हताशा के कारण इस तरह की छिछोरी हरकतें की जा रही हैं। लेकिन अगर आसमान पर थूका जाए तो वह थूक खुद आपके ही मुंह पर ही गिरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles