हिज़्बुल्लाह ने हाशिम सैफुद्दीन की शहादत का एलान किया

हिज़्बुल्लाह ने हाशिम सैफुद्दीन की शहादत का एलान किया

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को खुलासा किया कि, हिज़्बुल्लाह लीडर हाशिम सैफुद्दीन को 8 अक्टूबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हवाई हमले में शहीद कर दिया गया। इस हमले के दौरान लगभग 25 दूसरे हिजबुल्लाह नेता भी शहीद हुए थे।

हालांकि, तब तक हिज़्बुल्लाह की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन आज हिज़्बुल्लाह ने उनकी शहादत की पुष्टि कर दी है। हाशिम सैफुद्दीन की शहादत हिज़्बुल्लाह के लिए बड़ा झटका है, लेकिन उनकी शहादत के बाद भी उसके हौसले में कोई कमी नहीं आई है। जिस तरह उसके लड़ाके इजरायल पर हमला कर रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि, हिज़्बुल्लाह लीडर ने अपनी शहादत से इस समूह में नई जान फूंक दी हैं।

इसका ताजा उदाहरण यह है कि, गाजा में इज़रायली सैनिकों ने हमास के खिलाफ लड़ने से इंकार कर दिया हैं। इन सौनिकों ने एक मुहिम चलाते हुए नेतन्याहू को पत्र लिख कर धमकी दी है कि, वह फौरन बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौता करें वर्ना यह हमारी तरफ से आखिरी हस्ताक्षर होगा और हम युद्ध में शिरकत नहीं करेंगे।

उम्मीद की जा रही थी कि, हसन नसरुल्लाह की शहादत के बाद हिजबुल्लाह को चलाने की जिम्मेदारी हाशिम सैफुद्दीन को मिलने वाली थी। वह हसन नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी बन सकते हैं। हालांकि हिज़्बुल्लाह की तरफ से इस तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।

हाशिम सैफुद्दीन नसरुल्लाह के कजिन थे। सैफुद्दीन का जन्म लेबनान में हुआ। 27 सितंबर को हसन नसरुल्लाह की शहादत के बाद सैफुद्दीन चर्चा में आए। हाशिम सैफुद्दीन ने हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव नईम कासिम के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles