क़ुद्स में इस्राईल की हरकतें ने रुकी तो संगीन नतीजे होंगे

लेबनान 24 की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास की सशस्त्र शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने यरूशलम के शेख जर्राह क्षेत्र में इस्राईली सेना और तल अवीव शासन की गतिविधियों पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस्राईल ने अपनी हरकतों पर लगाम ना लगाई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इज़्ज़ुद्दीन ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद ज़ैफ़ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमास और इज़्ज़ुद्दीन बरगद हालात पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। फिलिस्तीनी दल के सैन्य नेतृत्व ने स्पष्ट रूप से अतिक्रमणकारी शासकों को संदेश दे दिया है कि अगर इस्राईल शासन ने लोगों के खिलाफ अत्याचार तत्काल प्रभाव से ना रोका तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे। दुश्मन को अपनी हरकतों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

याद रहे कि 2014 में इस्राईल फिलिस्तीन संघर्ष के बाद इज़्ज़ुद्दीन ब्रिगेड के कमांडर की ओर से यह पहली चेतावनी और बयान जारी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles