ISCPress

क़ुद्स में इस्राईल की हरकतें ने रुकी तो संगीन नतीजे होंगे

लेबनान 24 की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास की सशस्त्र शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने यरूशलम के शेख जर्राह क्षेत्र में इस्राईली सेना और तल अवीव शासन की गतिविधियों पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस्राईल ने अपनी हरकतों पर लगाम ना लगाई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इज़्ज़ुद्दीन ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद ज़ैफ़ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमास और इज़्ज़ुद्दीन बरगद हालात पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। फिलिस्तीनी दल के सैन्य नेतृत्व ने स्पष्ट रूप से अतिक्रमणकारी शासकों को संदेश दे दिया है कि अगर इस्राईल शासन ने लोगों के खिलाफ अत्याचार तत्काल प्रभाव से ना रोका तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे। दुश्मन को अपनी हरकतों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

याद रहे कि 2014 में इस्राईल फिलिस्तीन संघर्ष के बाद इज़्ज़ुद्दीन ब्रिगेड के कमांडर की ओर से यह पहली चेतावनी और बयान जारी हुआ है।

Exit mobile version