आयतुल्लाह सीस्तानी ने पाकिस्तान के सैलाब पीड़ितों से हमदर्दी जताई
आयतुल्लाह सीस्तानी ने पाकिस्तान के सैलाब पीड़ितों से हमदर्दी जताते हुए पीड़ितों की मदद के लिए शरई रक़म खर्च करने की अनुमति दी है.
आयतुल्लाह सीस्तानी से पाकिस्तान के सैलाब पीड़ितों की मदद के लिए शरई रक़म खर्च करने के संबध में पूछे गए सवाल के जवाब में उनके दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुश्किल की इस घड़ी में पीड़ितों के लिए शरई रक़म खर्च की जा सकती है.
पाकिस्तान के सिंध और पंजाब समेत कई हिस्सों में बाढ़ के सबब भारी नुकसान हुआ है. हालत इतने खराब हैं कि लोगों के पास खाने पीने जैसी बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें भी नहीं हैं. इस लिए जनाबे आली से गुज़ारिश है कि इजाज़त दें जिनके पास शरई रक़म है वो इन लोगों की मदद के लिए खर्च करें.
मेहर न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आयतुल्लाह सीस्तानी के दफ्तर भेजे गए इस सवाल के जवाब में कहा गया कि पाकिस्तान में आयी इस आपदा पर दुःख और पीड़ितों से हमदर्दी का इज़हार करते हुए हम सैलाब पीड़ितों के जल्द इस ग़म से उबरने की दुआ करते हैं. पाकिस्तान के भाई बहनों को इजाज़त दी जाती है कि वह सैलाब पीड़ितों की मदद के लिए सहमे इमाम से दो-तिहाई हिस्से को खर्च कर सकते हैं.
बता दें कि पाकिस्तान में आई बाढ़ के कारण अब तक सैंकड़ों लोग मारे गए हैं वहीँ बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने इमरजेंसी घोषित कर रखी है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस सैलाब में मरने वाले लोगों की कम से कम संख्या 937 हैं जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे हैं. पाकिस्तान में आई इस बाढ़ के कारण कम से कम 30 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं.