अफ्रीका के तंज़ानिया से भारत आ रहा एक मालवाहक जहाज़ मकरान सी में मिसाइल हमले का शिकार हुआ है
कहा जा रहा है कि इसरायली कंपनी के इस जहाज़ को मिसाइल हमले में थोड़ा सा नुकसान हुआ है।
इस्राईली चैनल-12 की रिपोर्ट के अनुसार यह जहाज़ तंज़ानिया से भारत जा रहा था। मकरान सी में हमले का निशाना बंनने के तोड़ी देर बाद ही उक्त कार्गो शिप अपने गंतव्य के लिए चला दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जहाज़ इस्राईल की एक्स-टी मैनेजमेंट कंपनी का है जिसका ऑफिस अतिगृहित फ़िलिस्तीन में स्थित है।
इस्राईल के चैनल 12 ने बिना कोई तथ्य पेश किए दावा किया है कि इन हमलों में ईरान का हाथ है। वहीँ ईरान ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान दिया नही इस्राईल के दावों पर संज्ञान लिया है।