हसन नसरुल्लाह के अंतिम संस्कार में 65 देशों के 800 गणमान्य लोग हुए शामिल
लेबनान की राजधानी बेरूत में सितंबर 2024 में इज़रायली हमले में शहीद हुए हिज़्बुल्लाह समूह के पूर्व महासचिव हसन नसरुल्लाह के जनाज़े में शामिल होने के लिए लाखों लोग बेरूत के एक स्टेडियम में जमा हुए। क़तरी समाचार चैनल ‘अल-जज़ीरा’ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस जनाज़े में शामिल होने के लिए लेबनान और विदेश से कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे पैदल चलकर पहुंचे।
इससे पहले, हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी अली दामूश ने पत्रकारों को बताया था कि जनाज़े में दुनिया भर से हजारों कार्यकर्ताओं के अलावा 65 देशों से लगभग 800 प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर हिज़्बुल्लाह के मौजूदा प्रमुख शेख़ नईम क़ासिम ने कहा कि “मुक़ावमत (प्रतिरोध) समाप्त नहीं हुआ है, हिज़्बुल्लाह अब भी मज़बूत है।”
अमेरिका जो चीज़ें जंग से हासिल नहीं कर सका, वह राजनीति से भी नहीं कर सकता: नईम क़ासिम
बेरूत में शहीद हसन नसरुल्लाह के जनाज़े के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नईम क़ासिम ने कहा, “प्रतिरोध अब भी इजरायल का सामना करने के लिए तैयार है। अत्याचारी इज़रायल और अमेरिका का हमारे देश पर क़ब्ज़ा हमें मंज़ूर नहीं। इज़रायल और अमेरिका जो चीज़ें जंग से हासिल नहीं कर सका, वह राजनीति से भी नहीं कर सकते। हम हसन नसरुल्लाह के रास्ते पर चलेंगे और उनकी जंग जारी रहेगी।”
गौरतलब है कि 2 फरवरी को हिज़्बुल्लाह ने घोषणा की थी कि पिछले साल इज़रायली हमले में शहीद हुए अपने नेता हसन नसरुल्लाह का 23 फरवरी को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह के मौजूदा प्रमुख नईम क़ासिम ने कहा था कि “इज़रायल और हिज़्बुल्लाह के बीच जारी भीषण जंग की वजह से सुरक्षा हालात के चलते बीते दो महीनों तक शहीद हसन नसरुल्लाह को दफ़्न नहीं किया जा सका था, लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं, इसलिए हिज़्बुल्लाह ने 23 फरवरी को हसन नसरुल्लाह के जनाज़े का बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया था।”
हसन नसरुल्लाह को 27 सितंबर को इज़रायली सेना ने बमबारी कर उनके मुख्यालय में शहीद कर दिया था। लगातार इज़रायली हमलों के चलते उनके जनाज़े की नमाज़ सार्वजनिक रूप से अदा नहीं की जा सकी थी, जो अब आयोजित की गई।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा