बगदाद, आईएसआईएस के हमले में 11 लोगों की मौत कई घायल इराक और सीरिया को आतंक की आग में झोंकने वाले आईएसआईएस में बगदाद में हमला कर 11 लोगों की जान ले ली है।
बगदाद के पूर्वोत्तर क्षेत्र में गांव पर हमला कर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के आतंकियों ने कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि यह हमला दयाला प्रांत के बाक़ुबा के पूर्वोत्तर में स्थित अल रशद नामी शिया बहुल गांव में किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार दयाला प्रांत के बाकुबा में स्थित शिया बहुल गांव अल-रशद को निशाना बनाते हुए आईएसआईएस के आतंकियों ने हमला करते हुए कम से कम 11 लोगों को मार डाला है। कहा जा रहा है कि आईएसआईएस के आतंकियों ने पहले दो स्थानीय ग्रामीणों का अपहरण किया था और उनके परिजनों से फिरौती के रूप में भारी रकम की मांग की थी। जब अपहृत लोगों के परिजन यह रकम जुटाने में नाकाम रहे तो आतंकियों ने गांव पर हमला करते हुए 11 लोगों की हत्या कर दी।
याद रहे कि सीरिया और इराक में आईएसआईएस के आतंकी शिया समुदाय के खिलाफ लगातार नरसंहार मचाते रहे हैं। हालांकि इस आतंकी संगठन के खिलाफ इराक की निर्णायक जीत के बाद इसके हमलों में कमी हुई है।
नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि हमले में मशीन गन का इस्तेमाल किया गया था। आतंकियों के हमलों में मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे। इराकी अधिकारियों ने कहा कि 2017 के बाद आईएसआईएस की पराजय के साथ ही आम नागरिकों के खिलाफ किए जाने वाले हमलों में कमी आई है।
तकफ़ीरी चरमपंथी विचारधारा के आतंकवादी संगठन अभी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और समय-समय पर ऐसी जघन्य घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाल ही में आतंकवादी संगठनों ने सुरक्षाबलों के साथ-साथ इराक की बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाते हुए बिजली स्टेशनों को जमकर निशाना बनाया था।