जयपुर में मामूली झड़प में युवक की मौत, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड रेज में हुई हत्याओं ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। मामूली टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद में एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में हुई। मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर के बाद संघर्ष कर रहे एक युवक ने उसे रोकने आये लोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद लोगों ने झगड़ा कर रहे युवक इकबाल पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इकबाल की मौत हो गई। अब युवक की मौत के बाद इलाके में फैले तनाव को देखते हुए सुभाष चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इकबाल की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। इकबाल का परिवार चाहता है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इस मामले को लेकर सुभाष चौक थाना प्रभारी सुरेश सिंह खट्टक ने बताया कि जयपुर के रामगंज निवासी इकबाल (18) पुत्र अब्दुल मजीज की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई। रात करीब 10.45 बजे इकबाल बाइक पर जयसिंहपुरा खोर से घर जा रहा था। इसी दौरान गंगा पूल बाजार में इकबाल की बाइक राहुल की बाइक से टकरा गई। मोटरसाइकिल टकराने को लेकर दो युवकों के बीच गाली-गलौज हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक अपने-अपने लोगों से गाली-गलौज करने लगे। वहां खड़े बुजुर्ग ने उन दोनों को गाली देने से मना किया। इकबाल ने वहां खड़े लोगों से इस बारे में चर्चा की। मौके पर खड़े लोगों से गाली-गलौज करने पर इकबाल से मारपीट हो गई। लोगों ने इकबाल को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उसके पैर और सिर पर बेरहमी से हमला किया गया और खून बह रहा था।