श्रीलंका की तरह सीधे पीएम मोदी के घर में घुस जाएंगे- ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार पर तंज़ कस्ते हुए कहा कि घेरा कि अगर सरकार नहीं संभली, तो भारत में भी श्रीलंका जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि “सीएए पर प्रदर्शन, किसान बिल पर प्रदर्शन हुए, अग्निवीर पर प्रदर्शन हुए, दलितों के उत्पीड़न पर प्रदर्शन हुए। इसीलिए कह रहा हूं कि एक दिन ऐसा आएगा, याद रखिये जैसे श्रीलंका में राष्ट्रपति के घर में घुसकर लोग बैठे हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री के घर में घुसकर बैठेंगे कि नौकरी हमको नहीं दिए। हालांकि मैं नहीं चाहता हूं कि ऐसा हो, नहीं तो मेरे ऊपर यूएपीए लग सकता है।”
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर कि मैं नहीं चाहता ऐसा हो तो पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने उनसे कहा कि कल को वो (भाजपा) हैदराबाद में भी आ सकते हैं? इसके जवाब में AIMIM प्रमुख ने कहा कि बिलकुल आ सकते हैं। हम सभी शीशे के घर में रहते हैं और कोई कहीं भी आ सकता है।
ज्ञात रहे कि श्रीलंका की स्थिति पर सरकार ने कुछ दिन पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि “राजकोषीय विवेक और सुशासन श्रीलंका के बड़े सबक हैं। सौभाग्य से इस देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे पास बहुत पर्याप्त उपाय हैं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने भाजपा सरकार सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है। लेकिन इस योजना का विपक्ष और युवाओं ने खुलकर विरोध किया। विपक्ष ने सरकार से इस योजना को रद्द करने की मांग की है, जबकि सरकार अपने फैसले पर साबित है। बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रोटेस्ट हुए थे और प्रदर्शन कारियों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आई थी। साथ थी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है।खुद भाजपा सांसद वरुण गांधी भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई बार ट्वीट कर चुके हैं। हालांकि सरकार ने साफ़ कर दिया है कि योजना वापस नहीं ली जाएगी।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा