Site icon ISCPress

श्रीलंका की तरह सीधे पीएम मोदी के घर में घुस जाएंगे- ओवैसी

श्रीलंका की तरह सीधे पीएम मोदी के घर में घुस जाएंगे- ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार पर तंज़ कस्ते हुए कहा कि घेरा कि अगर सरकार नहीं संभली, तो भारत में भी श्रीलंका जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।

असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि “सीएए पर प्रदर्शन, किसान बिल पर प्रदर्शन हुए, अग्निवीर पर प्रदर्शन हुए, दलितों के उत्पीड़न पर प्रदर्शन हुए। इसीलिए कह रहा हूं कि एक दिन ऐसा आएगा, याद रखिये जैसे श्रीलंका में राष्ट्रपति के घर में घुसकर लोग बैठे हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री के घर में घुसकर बैठेंगे कि नौकरी हमको नहीं दिए। हालांकि मैं नहीं चाहता हूं कि ऐसा हो, नहीं तो मेरे ऊपर यूएपीए लग सकता है।”

वहीं असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर कि मैं नहीं चाहता ऐसा हो तो पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने उनसे कहा कि कल को वो (भाजपा) हैदराबाद में भी आ सकते हैं? इसके जवाब में AIMIM प्रमुख ने कहा कि बिलकुल आ सकते हैं। हम सभी शीशे के घर में रहते हैं और कोई कहीं भी आ सकता है।

ज्ञात रहे कि श्रीलंका की स्थिति पर सरकार ने कुछ दिन पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि “राजकोषीय विवेक और सुशासन श्रीलंका के बड़े सबक हैं। सौभाग्य से इस देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे पास बहुत पर्याप्त उपाय हैं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने भाजपा सरकार सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है। लेकिन इस योजना का विपक्ष और युवाओं ने खुलकर विरोध किया। विपक्ष ने सरकार से इस योजना को रद्द करने की मांग की है, जबकि सरकार अपने फैसले पर साबित है। बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रोटेस्ट हुए थे और प्रदर्शन कारियों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आई थी। साथ थी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अग्निपथ योजना का विरोध किया है।खुद भाजपा सांसद वरुण गांधी भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई बार ट्वीट कर चुके हैं। हालांकि सरकार ने साफ़ कर दिया है कि योजना वापस नहीं ली जाएगी।

Exit mobile version