वैष्णो देवी मंदिर में क्यों मची भगदड़, डीजीपी ने बताया कारण

वैष्णो देवी मंदिर में क्यों मची भगदड़, डीजीपी ने बताया कारण वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है तथा कई अन्य घायल हैं।

वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ का कारण बताते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ कुछ युवाओं के बीच हुई मामूली कहासुनी के कारण मची। युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की जान चली गई है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कुछ लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। युवाओं के बीच हुए झगड़े के कारण ही भगदड़ के हालात बन गए।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति को संभाल लिया था तथा भीड़ में तुरंत ही व्यवस्था को बहाल कर दिया गया था, लेकिन उस समय तक काफी लोग भीड़ की चपेट में आ गए थे। डीजीपी ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण 15 लोग घायल हुए हैं जिन्हें आसपास के अस्पतालों में तत्काल पहुंचाया गया।

माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर जेपी सिंह के अनुसार इस घटना में घायल हुए 15 लोगों को अस्पताल लाया गया है जिनमें 4 लोग आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 11 अन्य की हालत स्थिर है। घायलों में तीन-चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ही छुट्टी दे दी गई थी जबकि 5 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

इस दुर्घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को ₹50000 की राशि देने की घोषणा की है जबकि जम्मू-कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा ने कहा है कि पीड़ितों को 10 -10 लाख एवं घायलों को 2 लाख दिए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दुर्घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव करेंगे तथा एडीजीपी जम्मू डिविजनल कमिश्नर सदस्य होंगे। याद रहे कि नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे इसी दौरान भगदड़ मच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles