मोदी सरकार ने 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया ?
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है।
भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला चुकीं महबूबा मुफ्ती ने विवादित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर भी भाजपा पर तीखे प्रहार किए हैं। महबूबा मुफ्ती नेलोगों से जम्मू कश्मीर में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मैंने कश्मीर में अपनी आंखों से खून खराबा देखा है। इसलिए मुझे ऐसी किसी फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है।
In Jammu and Kashmir, everyone faced atrocities. The way BJP and PM are promoting the film (The Kashmir Files), in the same way, if they would have done something for the Kashmiri Pandits in last 8 yrs,then their situation would have been different today: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/XX5shnbXmY
— ANI (@ANI) March 23, 2022
महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जिस प्रकार अब फिल्म का प्रचार कर रहे हैं अगर उन्होंने पिछले 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज कश्मीरी पंडितों की स्थिति कुछ और होती। महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर विभाजन कारी राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने देश के विभिन्न समुदाय के बीच नफरत और फास्ला बढ़ाने का काम किया है।
बता दें कि कल ही महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर राष्ट्र को बांटने और कई पाकिस्तान बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान देश को सुरक्षित रखा। मुफ़्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगों ने बहुत बुरा समय देखा है।
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में साल 1990 में घाटी में आतंकवादी हमलों के बाद कश्मीरियों के पलायन और हत्या की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म के रिलीज के बाद से ही सियासी बहस छिड़ गई है। सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से जहाँ इस फिल्म को सराहना मिल रही है वहीं, विपक्षी दलों ने दावा किया है कि यह वास्तविक सच्चाई नहीं है। उनका कहना है कि यह फिल्म देश में मुस्लिम विरोधी भावना पैदा कर रही है।